Breaking












Jan 15, 2023

नेपाल में बड़ा विमान हादसा, प्रधानमंत्री ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग।

 पड़ोसी देश नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हो गया है। यति एयरलाइंस के प्लेन ATR-72 में 5 भारतीय समेत 68 यात्री और 4 चालक दल के लोग सवार थे। नेपाल मीडिया के मुताबिक, अब तक 42 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। नेपाली सरकार ने 29 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी है है। चश्मदीदों का कहना है कि हादसे में कोई भी नहीं बचा।

हादसे की जो तस्वीरें और वीडियो क्लिप सामने आई हैं। उसमें यह हादसा बेहद भयावह नजर आ रहा है। बचाव और राहत में जुटे लोगों के अनुसार, किसी के जीवित बचने की उम्मीद बहुत कम है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दीं। इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात नहीं कही जा सकती है। पहले कहा जा रहा था कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है।
 नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। पुष्प कमल दहल घटना स्थल पहुंचे हैं।

• आर्मी बचाव और राहत कार्य में जुट गई है। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि भीड़ के चलते एम्बुलेंस को रेस्क्यू साइट तक जाने में दिक्कत हो रही है।

• भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल के हादसे पर दुख जताया है।

No comments: