Breaking






Jan 14, 2023

निजी हॉस्पिटल संचालक से मांगी रंगदारी,न देने पर धारदार हथियार से किया हमला

निजी हॉस्पिटल संचालक से मांगी रंगदारी,न देने पर धारदार हथियार से किया हमला

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।रंगदारी मांगने, निजी हॉस्पिटल संचालक के भाई व कर्मचारी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, दो लाख बीस हजार रुपये नकदी लूट, जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट मामले में अस्पताल के तीन लोगों को गम्भीर चोटें आई। जिन्हें स्थानीय सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

परसपुर कस्बा के डेहरास मार्ग पर संचालित निजी हॉस्पिटल के संचालक सत्य वर्धन सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुर विसेन निवासी पीड़ित ने थाने पर दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसके निजी अस्पताल में पहुंचकर विपक्षियों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे  हर्षवर्धन सिंह के सिर पर गम्भीर चोटें आई है। काउंटर में रखा 2 लाख 20 हजार 320 रुपये हमलावर उठा ले गये। अस्पताल बन्द कराने की धमकी कर्मचारी रमन शुक्ला व प्रदीप सिंह से गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि रंगदारी मांगने बार बार आया करते थे। विरोध करने पर अंजाम भुगतने व जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इस बाबत इंस्पेक्टर संतोष सरोज का कहना है कि पीड़ित के तहरीर पर ग्राम राजा टोला निवासी चन्दन सिंह, संदीप सिंह व विशाल के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी विवेचना एसआई अखिलेश यादव को सौंपी गई है।

No comments: