Jan 29, 2023

बौखलाये स्वामी प्रसाद ने फिर उगला जहर, ट्विटर के जरिए साधा निशाना।

 पिछले कुछ दिनों से अपने बेतुके बयान से चर्चा में आए पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानपरिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने साधू- संतों तथा ब्राह्मणों का बिना नाम लिए निशाना साधा है मंडल कमंडल की राजनीति की उपज स्वामी प्रसाद वर्तमान में हिंदू धर्म छोड़ चुके हैं उल्लेखनीय है कि बसपा में रहने के दौरान मायावती जी के खासमखास बनने के लिए बौद्ध धर्म अपना लिया था और तो और स्वयं को सम्राट अशोक से तुलना करने के लिए अपनी बेटी का नामकरण भी सम्राट अशोक की बेटी संघमित्रा के नाम पर रखा है पिछले पांच साल भाजपा सरकार में रहने के दौरान उनके बेटे पर रायबरेली में ब्राह्मणों की हत्या का आरोप भी लगा, और बेटी को भारतीय जनता पार्टी से बदायूं का सांसद बनवाने में भी सफल रहे। विगत विधानसभा चुनाव में बेटे को टिकट ना मिलने से आक्रोशित स्वामी ने सपा का दामन थाम लिया और भाजपा को सांप बताते हुए खुद को नेवला तक बता दिया था हालांकि 2014 के लोकसभा चुनावों में पद्मविभूषित श्री मुलायम सिंह यादव को भरे मंच से भैंस चराने वाला कहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की शरणस्थली समाजवादी पार्टी बनी हुई है, फिलहाल इसी विवादित बयानों के मध्य सपा ने उनको राष्ट्रीय महासचिव का पद देकर उनके कद को बढ़ाने की कोशिश की है राजनैतिक पंडितों के अनुसार बोल भले स्वामी प्रसाद मौर्य रहें हों परन्तु रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में है। देखिए आगे-आगे होता है क्या?

No comments: