यातायात प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह द्वारा चौराहों -तिराहों व हाईवे सड़कों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया
बहराइच -सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु सड़क सुरक्षा अभियान के क्रम में प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु, आज दिनाँक- 27.01.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में यात्री कर अधिकारी मय हमराही व प्रभारी निरीक्षक यातायात बहराइच जय प्रकाश सिंह , उपनिरीक्षक यातायात शशी कांत कौल, उपनिरीक्षक यातायात वीर बहादुर सिंह , उप निरीक्षक यातायात जितेंद्र सिंह , उपनिरीक्षक यातायात अतुल कुमार वर्मा , मुख्य आरक्षी दिनेश चौहान , आरक्षी रवि कुमार व आरक्षी अहिवरन सिंह कटियार के द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों - तिराहों व हाईवे सड़कों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया l इस अभियान के अंतर्गत हाईवे पर तेज गति से चलने वाले वाहनों की गति स्पीड राडार , मादक द्रव्य/मदिरा का सेवन कर वाहन संचालन करने वाले वाहन चालकों को बेथेनलाइजर व ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों का डेसीबल मीटर द्वारा मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत चालान किया गया l इस वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत 38 वाहनों से 95000/- रुपए का चालान किया गया तथा आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।
![]() |
No comments:
Post a Comment