करनैलगंज गोंडा। तहसील क्षेत्र में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। सरकारी व अर्धसरकारी संस्थाओं के मुखिया द्वारा सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों पर ध्वजा रोहण करने के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। करनैलगंज तहसील में एसडीएम हीरालाल ने कोतवाली में कोतवाल सुधीर कुमार सिंह,बाबू सिद्दीक मेमोरियल इसलामी स्कूल जहाँगीरवा में प्रबंधक डॉक्टर मोहम्मद सलमान,मदरसा यतीम खाना सफविया में सभासद नीरज जैसवाल,कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज में प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह,प्रथमिक विद्यालय सुदिया में प्रधानाध्यापक मोहम्मद सईद,एन एच पब्लिक स्कूल भूलियापुर में प्रबंधिका सबनम,प्यारा बचपन ए प्ले स्कूल में वरिष्ठ अध्यापिका सबनम, बाबा बालकराम विद्यालय में प्रधानाध्यापक रेनू गुप्ता, मदरसा वीर अब्दुल हमीद में शिक्षक सुरेश कुमार गोस्वामी व मदरसा तामीरे हयात स्कूल सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों व संस्थाओं के भवनों पर ध्वजा रोहण किया गया। साथ ही स्कूलों से प्रभातफेरी निकाली गई और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
Jan 27, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment