नगर पंचायत रुधौली के कामता प्रसाद वार्ड निवासी रामवृक्ष गुप्ता पुत्र सहदेव गुप्ता की छह वर्षीय पुत्री मानशी गुप्ता जो एचएमएस एकेडमी रुधौली में नर्सरी में पढ़ती थी। वह घर के पास खेल रही थी अचानक रुधौली से भानपुर की तरफ जा रहे सेम्हो की बस ने चपेट में ले लिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मानशी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली लेकर आई । जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । रामवृक्ष गुप्ता वर्तमान समय में बड़ौदा गुजरात में है वह मजदूरी करते हैं । मृतक मानशी गुप्ता दो बहनों मे बड़ी थी । तथा एक बड़ा भाई है । मानशी गुप्ता की मौत को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है । वहीं गांव में सन्नाटा छाया हुआ है ।
मासूम के बाबा ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
मृतक मानशी गुप्ता के बाबा सहदेव पुत्र राम दास गुप्ता ने रुधौली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया। मासूम को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment