Dec 28, 2022

पति ने ईंट से सिर कूचकर की थी हत्या:बस्ती

बस्‍ती ।  की वाल्‍टरगंज पुलिस ने एक महिला की हत्‍या का खुलासा किया है। हत्‍या के मामले में उसके पति की गिरफ्तारी की है। मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 25 हजार रूपए का नकद पुरस्कार दिया है।   

          वाल्‍टरगंज थाना क्षेत्र के बक्‍सई पुल के नीचे 27 नवम्‍बर को एक महिला का शव मिला था, जिसकी शिनाख्‍त संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के दानोकुईंया गांव निवासी मृतका की मां सविता पत्‍नी राजेन्‍द्र शर्मा ने पोस्‍टर में छपी फोटो देखकर की थी। इसके बाद उसके द्वारा वाल्‍टरगंज थाने पर तहरीर दी गई।

मां ने पोस्टर देखकर की बेटी की पहचान
उन्होंने बताया कि पुत्री गुड़िया की शादी रूधौली थाना क्षेत्र के हटवा बाजार निवासी राकेश शर्मा के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि उसकी बेटी का पति उसे अक्‍सर मारता-पीटता था और उससे पीछा छुड़ाना चाहता था। इसके बाद वाल्‍टरगंज पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो उसके पति की हत्‍या में संलिप्‍तता के साक्ष्‍य मिले। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्‍या की इस घटना का खुलासा किया।   

दूसरों के घरों से मांगकर खाती थी खाना
एसपी आशीष श्रीवास्‍तव ने बताया कि पूछताछ में हत्‍यारोपी राकेश शर्मा ने बताया कि उसकी पत्‍नी गुड़िया अर्धविक्षिप्‍त थी, जो अक्‍सर भागकर गन्‍ने के खेत में छिप जाती थी। कभी किसी के घर जाकर मांगकर खाना खाती थी और नशा भी करती थी, जिससे वह परेशान हो गया था। जब भी उसे घर लेकर आता था तो वह किसी से मोबाइल मांगकर फोन कर परेशान करती थी।  

पुलिस को दी थी गायब होने की सूचना
26 नवम्‍बर को वह उसे साथ लेकर हरदिया पहुंचा और सुनसान पुलिया देख उसको सीढ़ियों पर ले गया। सिर पर ईंट से प्रहार करने के बाद उसके गले पर ब्‍लेड से वार कर दिया। इसके बाद उसका शव सीढ़ी के बगल में सीमेंट के स्‍लैप के नीचे छिपा दिया और घर चला आया। ससुराल वालों के हालचाल पूछने पर उनसे 30 नवम्‍बर की सुबह उसके कहीं चले जाने की जानकारी दी। 10 दिसम्‍बर को रूधौली थाने पर पत्‍नी के 30 नवम्‍बर से ही गायब होने की सूचना दी, ताकि उसके ऊपर किसी को कोई शक न होने पाए।    

        रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट 

No comments: