Dec 28, 2022

रुधौली में सड़क हादसे में घायल किसान की मौत

बस्ती । जिला में रुधौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत रुधौली के रघुनाथपुर निवासी अधेड़ ने कल इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 17 दिन पहले सड़क दुर्घटना में वे घायल हुए थे। लखनऊ मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था। पुलिस ने आज  बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।    

          हादसा बीती 10 दिसम्बर को हुआ है। नगर पंचायत रुधौली के रघुनाथपुर निवासी बाबूलाल निषाद और दीपू निषाद सुरवार से खाद लेकर साइकिल से घर आ रहे थे। अचानक सामने से आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए थे।

इलाज के दौरान किसान ने तोड़ा दम
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली में भर्ती कराया। जहां बाबूलाल की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ में उपचार के दौरान 27 दिसम्बर को बाबूलाल ने दम तोड़ दिया।   

चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
आज सुबह परिजन शव लेकर घर आए। जहां पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पुत्र प्रदीप कुमार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बोलेरो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बाबूलाल पांच भाइयो में सबसे बड़े थे। उनके दो लड़के एवं दो लड़की है। पत्नी दुर्गावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।   

          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट 

No comments: