किसानों का कहना है कि गेहूं की बुआई कर दी है, लेकिन दर्जनों की संख्या में छुट्टा पशु खेतों में घुस कर फसलों को भारी नुकसान कर रहे हैं। बहादुरपुर ब्लाक क्षेत्र के अठदमा, कैथवलिया, गोइरी, जसईपुर, भाईनारा, हथियाभोयर, पोखरनी, सडवलिया, पोखरा बाजार, नगहरा आदि के किसानों का कहना है कि जहां एक बीघा में 5 से 6 कुंतल गेंहू होता था, उस खेत में 2 से 2.5 कुंतल बीघा गेहूं की पैदावार होना मुश्किल है। यदि यही हाल रहा तो फसलों की लागत भी निकलनी मुश्किल हो जाएगी।
छुट्टा पशुओं से किसानों को नहीं मिल रही निजात।
संदीप, जग प्रसाद, राजू शुक्ला व अन्य किसानों का कहना है कि जगह जगह गौशाला बनाया गया है, लेकिन छुट्टा पशुओं से किसानों को निजात नहीं मिल रही। किसानों का आरोप है कि सफाई कर्मी दिन में दिखावा कर छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशाला ले जाते हैं और रात में फिर उन्हीं गौशाला से किसानों को बर्बाद करने के लिए छोड़ दिया जाता है। कई बार जिले से लेकर जिला मुख्यालय तक इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई राहत नहीं मिली।
प्रत्येक ब्लॉक में 5 से 7 गौशाला सक्रिय कराई गई
डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि छुट्टा पशुओं की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में 5 से 7 गौशाला सक्रिय कराई गई है, ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को पकड़ने के लिए एनिमल कैचर की खरीद के लिए नियमानुसार टेंडर भी किया गया है। जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में एनिमल कैचअप टीम सक्रिय हो जाएगी, छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशाला मे संरक्षित किया जाएगा।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment