Dec 18, 2022

16 प्रवक्‍ताओं को सांसद और डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

बस्ती। मिशन रोजगार के तहत प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 16 नवनियुक्‍त प्रवक्‍ताओं को सांसद हरीश द्विवेदी, डीएम प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में युक्ति पत्र प्रदान किया। जबकि एक चयनित प्रवक्‍ता ने लोक भवन सभागार लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्राप्‍त किया।    

          जिले में चयनित प्रवक्‍ता की नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में प्रियंका ओझा, रूचि चौधरी, बद्री विशाल सिंह, वेदमणि, वेद प्रताप सिंह, योगेन्द्र कुमार, आशुतोष पाण्डेय, श्याम सुन्दर, नरेन्द्र गौतम, शैलेश पटवा, अमित वर्मा, मनोज कुमार, हनुमन्त प्रसाद सिंह, यशदीप श्रीवास्तव, एकलाक अहमद, राजन कुमार शामिल रहे। जबकि लोक भवन सभागार में गणित प्रवक्‍ता प्रांजल ओझा ने नियुक्ति पत्र प्राप्‍त किया। कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद लोगों ने लोकभवन लखनऊ में आयोजित समारोह का सजीव प्रसारण देखा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन को सुना।   

सरकार मेधावी युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयत्नशील
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सरकार मेधावी युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयत्नशील है। इसमें हम सभी को आशातीत सफलता मिली है। चयनित प्रवक्‍ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए डीएम ने नवनियुक्त प्रवक्ताओं के सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी।

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान विधायक महादेवा के प्रतिनिधि फूलचन्द्र श्रीवास्तव, कप्तानगंज विधायक प्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य नीलम सिंह, विकास श्रीवास्तव, रघुवंशमणि, सूर्यलाल, देवेन्द्र सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।   

         रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट 

No comments: