Nov 6, 2022

करनैलगंज: दर्दनाक सड़क हादसा,बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा,दर्दनाक मौत,लगी भारी भीड़

करनैलगंज/ गोण्डा - रविवार को बेकाबू ट्रक के चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर डायल हंड्रेड टीम मौके पर पहुंच गई। मिली जानकारी के मुताबिक  करनैलगंज- लखनऊ हाईवे स्थित ब्रह्मचारी बाबा स्थान के पास एक तेज रफ्तार से जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर जा रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । दुर्घटना के बाद राहगीरों की सूचना पर डायल हंड्रेड टीम मौके पर पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

No comments: