Breaking





Nov 5, 2022

छात्र - छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया

 


चौराहों - तिराहों पर यातायत नियमों से संबंधित बैनर लगवाया गया

  बहराइच आज दिनाँक- 05.11.2022 को यातायात माह नवंबर के दृष्टिगत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बहराइच के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक  नगर के मार्गदर्शन में व  क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यातायात बहराइच जय प्रकाश सिंह , उपनिरीक्षक यातायात शशीकांत कौल , आरक्षी दिनेश चौहान ,आरक्षी रवि कुमार व होमगार्ड रविंद्र शुक्ला के द्वारा  शहर के विभिन्न चौराहों - तिराहों पर यातायत नियमों से संबंधित बैनर लगवाया गया व पंपलेट वितरित किया गया व श्यामता प्रसाद इंटर कॉलेज भदौली, पयागपुर के छात्र - छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया व इसके अतिरिक्त वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत 54 वाहनों से 97500/- रुपए का चालान किया गया व अवैध टैक्सी/बस स्टैंड बना कर वाहनों का संचालन न करने हेतु अपील किया गया व दो पहिया वाहन चालकों को सदैव हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने हेतु व वाहन संचालन करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया गया ।



No comments: