बहराइच /श्रावस्ती:अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन शाखा बहराइच /श्रावस्ती के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारिका का विमोचन के डी पैलेस होटल, निकट इंदिरा स्टेडियम बहराइच में दिनांक 12 एवं 13 नवंबर शनिवार तथा रविवार को रखा गया है।यह स्मारिका विमोचन कार्यक्रम निश्चित रूप से बहराइच/श्रावस्ती के लिए सौभाग्यशाली होंगे, क्योंकि इसमें पहुंचने वाले अतिथियों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सर्वश्री पांडुरंग गणपत शिंदे जी सदस्य एमिनेंट कमेटी भारत सरकार, 113 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वामी लेखराज जी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रहलाद प्रजापति जी- पूर्व एमिनेंट कमेटी सदस्य भारत सरकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रामविचार पांडे जी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम अचल आचार्य जी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री अवतार सिंह जी तथा श्रीमती प्रेमदेवी वीरांगना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इस आयोजन में अपना आशीर्वाद प्रदान करने के लिए पधार रहे हैं। यह जानकारी देते हुए श्री रमेश कुमार मिश्रा मंत्री स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिषद बहराइच/श्रावस्ती ने बताया कि हम सभी का परम सौभाग्य होगा कि इस स्मारिका विमोचन कार्यक्रम में अमर शहीद मंगल पांडे जी के प्रपौत्र श्री रघुनाथ पांडे जी तथा शहीदे आजम नवाब मज्जू खान के प्रपौत्र श्री सलीमुद्दीन फारुखी भी मंच पर शोभायमान होंगे।
श्री मिश्रा जी ने बताया विभिन्न प्रान्तों से इस आयोजन में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के हितों की रक्षा करने वाले संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) के राष्ट्रीय महासचिव तथा प्रमुख प्रवक्ता श्री जितेन्द्र रघुवंशी तथा भाग्योदय फाउंडेशन के संस्थापक- अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी श्री राम महेश मिश्रा भी कल १२ नवंबर को बहराइच पधारेंगे। उन्होंने पहले दिन के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा स्थानीय आयोजकों के द्वारा सायंकाल ५ बजे से देशभर से आने वाले अतिथियों का स्वागत किया जाएगा, इस अवसर पर श्री नकुल दुबे पूर्व कैबिनेट मंत्री, प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा अतिथियों को सम्मानित भी किया जाएगा। स्वागत समिति के अध्यक्ष सर्वश्री ..राजू मिश्रा उर्फ मुन्ना भैया,सह अध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र"जे पी", आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री वेद व्रत श्रीवास्तव , अनिल कुमार त्रिपाठी एडवोकेट कर्मवीर सिंह संगठन अध्यक्ष, यदुनाथ प्रसाद यादव श्रावस्ती संगठन प्रभारी, आदित्य भान सिंह महामंत्री, मुकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, वैभव पटेल सह अध्यक्ष,कार्तवीर सिंह, विजय सोनी,मो. तारिक बेग, अशोक अग्रवाल कोषाध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल उपाध्यक्ष राजकिशोर साहू, भानुप्रताप द्विवेदी एड, सम्पर्क समिति के गौतम अग्रवाल,अजय कुमार सिंह, प्रसारण समिति के अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह सह अध्यक्ष श्री अजय शर्मा इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। भवदीय, रमेश कुमार मिश्र सदस्य आयोजन समिति।
No comments:
Post a Comment