गोण्डा - अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने लिए पुलिस विभाग ने अनोखी पहल की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत शहर के साथ ही साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों / चौराहों / तिराहों पर "आपरेशन त्रिनेत्र" के अन्तर्गत सी०सी०टी०वी० कैमरा लगाये जाने का सख्त आदेश जारी किया गया है। उपर्युक्त विषयक, पुलिस अधीक्षक गोण्डा के पत्र संख्या- सी0सी0टी0वी0 / 2022 दिनांक 9 नवम्बर, 2022 के अनुपालन हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी गोण्डा द्वारा जिले के समस्त खण्ड बिकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित जिम्मेदार लोगो को पत्र भेजकर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए "आपरेशन त्रिनेत्र" अभियान के अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख स्थलों पर जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की कवायद तेज कर दी गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक जिले करनैलगंज के बाबागंज, नारायनपुर मोड़, कटराघाट छितौनी सहित 300 से ज्यादा प्रमुख स्थलों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश जारी हो गया है।
Nov 10, 2022
करनैलगंज के बाबागंज, कटराघाट सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment