जानकारी के अनुसार वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पुर्सिया गांव निवासिनी अंशिका पत्नी बृजेश्वर सिंह (32) का शव घर के छ्त की कुण्डी में दुपट्टे के सहारे लटकते देख भतीजी ने शोर मचाया। मृतका के पति बृजेश्वर सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम खाना खाकर वह अपने 2 बच्चों पुत्री मानसी (10) , पुत्र उज्जवल( 8) के साथ सोने के लिए अपने कमरे में चली गई और वह बाहर बरामदे में सो गया। सुबह भोर में खेत में काम करने के लिए टी-शर्ट और लोअर के लिए दरवाजे को खटखटाया तो कोई जबाब नहीं मिला।
यह सोचकर कि सभी सो रहें हैं, वह खेत में चला गया। उसके बड़े भाई रामविलास की बड़ी बेटी मुस्कान द्वारा चाची चाची कहकर कई बार पुकारी तब भी कोई जवाब नहीं मिला। घर के बगल लगे खिड़की से अंदर देखा तो शव दुपट्टे के सहारे छत की कुंडी में लटक रहा था और कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद पड़ा था।इसके बाद उसने शोर मचाया, परिजनों को जानकारी दिया। इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया।
एसओ योगेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से पूछताछ की गई है, लेकिन मौत का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment