उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्याओं को नम्रता पूर्वक सुनकर उन्हें भरोसा दिलाकर उसकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए। माल मुक़दमाती के निस्तारण में जिस थाने का कार्य सराहनीय रहे, उसे जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाय।
चुनाव के अनुरूप करें तैयारी
कहा कि निकाय चुनाव और त्योहार के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप तैयारी सुनिश्चित करें। कहा कि परिक्षेत्र के जिलों के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध स्थान चिन्हित कर वाहन चेकिंग की जाए, बैंक/एटीएम आदि के आसपास भी चेकिंग की जाए। निर्देशित किया कि महिला संबंधित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए उसका त्वरित निस्तारण करवाया जाए, इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाय। पूर्व से लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक शीघ्र निस्तारण करने, अपने अपने जनपदों में थाने स्तर पर सैनिक सम्मेलन आयोजित कर अधीनस्थों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण किए जाने के लिए निर्देशित किया।
अपराधियों पर कसें नकेल
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गुंडा एक्ट, गैंगस्टर की कार्यवाही किए जाने, वांछित, वारंटी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, वाहन चेकिंग के दौरान महिलाओं के प्रति नरमी बरतने, ठंडक को देखते हुए सर्राफा बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभी से ठोस कार्ययोजना बनाने, चिह्नित गिरोहों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में एसपी बस्ती आशीष श्रीवास्तव, एसपी संतकबीरनगर सोनम कुमार, एसपी सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द, परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment