Nov 22, 2022

मतदाता सूची को लेकर उठे सवाल,एसडीएम से हुई शिकायत

करनैलगंज/गोण्डा - नगर पालिका चुनाव को लेकर सरग्रमियां तेज हैं इसी बीच आसन्न चुनाव 2022 की प्रकाशित मतदाता सूची को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। नए परसीमन के नगरपालिका में शामिल करनैलगंज ग्रामीण जो अब वार्ड संख्या 22 बजरंग नगर के नाम से जाना जाता है। यहां के निवासी विपिन मौर्य व अमरेश कुमार ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर संबंधित बीएलओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त वार्ड में बीएलओ कभी नहीं गए और घर बैठे सूची तैयार कर लिया,इतना ही नहीं तमाम बाहरी लोगो को जो यहां कभी नहीं देखे उन्हें भी यहां का मतदाता बना दिया। उपजिलाधिकारी से की गई शिकायत में विपिन मौर्य व अमरेश कुमार ने नई टीम बनाकर  फर्जी तरीके से शामिल किए गए मतदाताओं का नाम खारिज कराने की मांग की है।

No comments: