लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार यानी आज लोकभवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किया जा सकता है।
योगी कैबिनेट में महत्वपूर्ण प्रस्ताव और नीतियों पर होगी चर्चा
लोकभवन में योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। बैठक में 10 से 12 फरवरी तक प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी प्रस्ताव आने की भी उम्मीद है। इसी के साथ नई पर्यटन नीति 2022 को लेकर भी चर्चा होगी। इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग नीति को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी। नई या संशोधित नीतियों को मिल सकती है स्वीकृति
ज्ञात हो कि योगी सरकार 10 से 12 फरवरी तक प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने के लिए कई नीतियों में संशोधन कर निवेशकों को आकर्षित करना चाहती है। सूत्रों ने बताया कि सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में नई या संशोधित नीतियों को स्वीकृति मिल सकती हैं
No comments:
Post a Comment