Nov 28, 2022

आईएएस संजय खत्री का वाहन दुर्घटनाग्रस्त,परिवार सहित डीएम रहे मौजूद,दो घायल

रायबरेली - आई ए एस संजय खत्री की गाड़ी से भीषण हादसा हो गया, वछरावा थानाक्षेत्र के चुरवा मंदिर के पास उनकी लग्जरी गाड़ी और एक वैन में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय खत्री का गनर और ड्राइवर घायल हो गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक  प्रयागराज जाते समय यह हादसा हुआ और उस वक्त डीएम संजय खत्री भी परिवार के साथ गाड़ी में  मौजूद थे।

No comments: