सियांजुर के अधिकारी ने बताया कि एक ही अस्पताल में 20 लोगों की मौत हुई है। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। पीड़ित लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में टूटी हुई इमारतें दिखाई दे रही हैं। कारों पर मलबा नजर आ रहा है। ये वीडियो आधिकारिक अकाउंट्स से शेयर नहीं किए गए हैं। लोग अपने अकाउंट्स से भूकंप के वीडियो शेयर कर रहे हैं।
इंडोनेशिया के न्यूज चैनल मेट्रो के पास नियुक्त अधिकारी ने बताया कि अभी हम केवल इतना ही बता सकते हैं कि हमने एक महिला और एक बच्चे को बचाया है। एक की मौत हो गई। अभी हम आपसे केवल यही कह सकते हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि वो फिलहाल अपनी इमारतों से बाहर सुरक्षित जगहों पर चले जाएं , क्योंकि आफ्टरशॉक्स की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment