दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले दो भाईयों का एनकाउंटर
वाराणसी में सोमवार की गुलाबी सर्द सुबह उस समय गहमागहमी हो गई जब पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ भेलखा गांव के पास रिंग रोड पर हुई । आमने-सामने की तकरीबन 15 राउंड से ज्यादा की गोलीबारी में बिहार निवासी दो सगे भाई मारे गए। इन दोनों का एक अन्य भाई पुलिस को चकमा देकर भाग गया हैं
पुलिस के अनुसार, इन तीनों ने जल्द ही में पटना की बाढ़ जिला अदालत के शौचालय की दीवार तोड़कर गए थे। वर्ष 2017 में दिनदहाड़े बैंक से 60 लाख रुपए लूट लिए थे। बिहार पुलिस को उनकी इस मामले में सरगर्मी से तलाश थी। बदमाशों की गोली से क्राइम ब्रांच का एक सिपाही भी घायल हुआ है।
दोनों बदमाशों ने रोहनिया क्षेत्र में दरोगा को गोली मारकर सरकारी पिस्टल, कारतूस, पर्स और मोबाइल लूटे थे। दोनों के पास से दरोगा की सरकारी पिस्टल, 32 बोर की देसी पिस्टल, एक बाइक, मोबाइल और कुछ डॉक्यूमेंट बरामद हुए हैं। वाराणसी
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि बिहार पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों की शिनाख्त समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना के गोलवा निवासी सगे भाई रजनीश उर्फ बऊआ सिंह और मनीष सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकला बदमाश उनका तीसरा भाई लल्लन सिंह है। तीनों भाई शातिर हत्यारे और लुटेरे हैं। तीनों की विस्तृत अपराधिक जानकारी बिहार पुलिस से मांगी गई है।
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि दोनों बदमाश मुठभेड़ में मारे गए है।
पलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया था
पुलिस के अनुसार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया था पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि दरोगा अजय यादव को गोली मार कर पिस्टल लूटने की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दें रही थीं। आज सुबह सर्विलांस की मदद से पता लगा कि घटना में वांछित 3 बदमाश भेलखा गांव के पास रिंग रोड के पास मौजूद हैं। इस पर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव थाने की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो वह फायरिंग शुरू कर दिए।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हुए। बदमाशों की गोली से क्राइम ब्रांच के सिपाही शिव बाबू भी घायल हुए हैं। पुलिस सभी को अस्पताल लेकर गई। अस्पताल में दोनों बदमाशों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया हैं। मुठभेड़ स्थल से भाग निकले एक बदमाश की तलाश के लिए पुलिस की 3 टीमें लगाई गई हैं।
बदमाशों के पास से बरामद हुई 9 MM Browning पिस्टल के मिलान की कार्रवाई के लिए उसे हेड आरमोरर के पास भेजा गया है। जांच के बाद आरमोरर ने कंफर्म किया है कि बदमाशों से बरामद हुई 9MM Browning पिस्टल दरोगा से लूटी गई थी। उधर, अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि दोनों बदमाशों के सीने पर गोली लगी थी। वहीं, सिपाही के दाएं हाथ को छूते हुए गोली निकली है दोनों ने 11 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था
बिहार पुलिस के अनुसार, दोनों भाइयों ने 11 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखे थे। इनके अलावा उनके दो अन्य भाई और उनका पिता भी अपराध से जुड़ा है। बहार पुलिस के अनुसार, चारो भाई में बहुत जल्द अमीर बनना चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने अपराध की दुनिया में कदम रखा था
No comments:
Post a Comment