Nov 20, 2022

रुधौली में चारागाह की जमीन से हटवाया अतिक्रमण

बस्ती । जिला के रुधौली नगर पंचायत में जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत में अवैध रूप से जमीनों पर किए गए अतिक्रमण पर तहसील प्रशासन का डंडा चला। तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध कब्जे हटवा दिए।    

           नगर पंचायत के कामता प्रसाद नगर वार्ड (गिधार ) में तथा इंदिरा नगर वार्ड में लगभग जमीन को प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त कराया है । उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में अवैध रूप से जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को अभियान के तहत खाली कराया जा रहा है । भू माफियाओं को चिन्हित कर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

उपजिलाधिकारी आनंद सिंह श्रीनेत के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ नगर पंचायत के डुमरियागंज रोड के कटसरा मार्ग पर स्थित चारागाह की जमीन पर बालू मौरंग गिराकर तथा मकान की नींव डालकर किए गए अवैध कब्जे को खाली कराया गया ।  

कामता प्रसाद वार्ड ( गिधार ) के निकट पिकौरा मार्ग पर 983 एअर चारागाह की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती बारी एवं यूकेलिप्टिस का पेड़ लगाए गए थे । प्रशासन ने जेसीबी लगाकर अवैध कब्जे को हटवाया है। मकान के लिए डाले गये नींव को जेसीबी से गिरवाया है।

एसडीएम आनंद सिंह श्रीनेत ने बताया कि नगर पंचायत रुधौली के कामता प्रसाद वार्ड एवं इंदिरा नगर वार्ड की चारागाह की जमीनों पर भूमाफिया द्वारा किए गए अतिक्रमण को संज्ञान में लेते हुए डीएम के निर्देश पर इनको खाली कराया गया । सख्त चेतावनी दी गई है कि अतिक्रमणकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की दोनों जमीनों की लागत लगभग 12 करोड़ की थी। जिसको डीएम के निर्देश पर खाली कराया गया है।   

इस मौके पर तहसीलदार केसरीनंदन त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा, ईओ अवनीश कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।   


          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: