Nov 19, 2022

प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग दलित बालिका को भगाने वाला वाहिद अपने सहयोगी के संग गिरफ्तार।

कर्नलगंज: प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिक दलित बालिका को भगाने वाला वाहिद अपने सहयोगी संग गिरफ्तार


कर्नलगंज/ गोंडा - नाबालिक दलित बालिका को अपने प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले जाने वाले लव जिहाद के आरोपी को उसके सहयोगी संग कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र  के एक गांव का है जहां पर एक दूसरे समुदाय का युवक एक नाबालिक दलित लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। मामले की तहरीर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके पहले लड़की को बरामद किया और फिर आरोपी वाहिद पुत्र मंजूर अली निवासी भरवलिया मौज करही थाना गुल्हौरा,गौरा बाजार, सिद्धार्थंएनगर व उसके सहयोगी रामजीत पुत्र राम बहादुर  निवासी रजनापुर, गुल्हौरा,सिद्धार्थनगर के साथ गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र में अभी कुछ दिन पूर्व ही नगर क्षेत्र की एक महिला को उसी के पड़ोस में किराए पर रहने गैर जनपद निवासी एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया था जिसमें पुलिस द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया था। वहीं इसके पूर्व बीते वर्ष भी इसी तरह  कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव में भी ऐसा मामला दर्ज किया गया जिसमें धर्मांतरण के तहत पुलिस ने कड़ी करवाई की और आरोपी पिता पुत्र अभी तक जेल की हवा खा रहे हैं। वैसे तो ऐसे मामलों में पुलिस ने आरोपियों को बड़ी तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया पर क्या मात्र इतनी करवाई से ही ऐसी घटनाएं रुक जायेंगी,शायद नहीं। अभी दिल्ली व लखनऊ में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले ऐसे शातिर सैतानों द्वारा लड़कियों के साथ की गई हैवानियत की यादें हर किसी का रूह कंपा देती हैं । आखिर कौन लोग हैं ? जो इस प्रकार की घटनाएं करने के लिए ऐसे लोगों को प्रेरित कर रहे हैं और उन्हें हर प्रकार की मदद दे रहे हैं ? और पुलिस का शिकंजा इनके ऊपर कब कसेगा? ऐसे तमाम सवाल आमजन मानस के बीच अब चर्चा का विषय बन चुका है। यदि ऐसे मामलो को सह देने और ऐसे लोगो को आश्रय देने वालों पर भी पुलिस का हाथ पहुंच सके तो शायद ऐसे मामलों पर काबू पाया जा सकता है। अन्यथा आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहेंगी और योगी सरकार द्वारा धर्मांतरण को लेकर बनाया गया कठोर कानून हवा हवाई साबित होगा।

No comments: