लखनऊ- बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में 24 प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई। कैबिनेट के फैसलों के मुताबिक यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 5 दिसंबर से आयोजित होगा। इस बार यह सत्र केवल तीन दिन का होगा। इसके साथ ही संभल में नया स्टेडियम बनाए जाने और दो निजी विश्वविद्यालयों को एनओसी मिली, एसजी पीजीआई मेडिकल वार्ड में 12 नये बेड की मंजूरी दी गई। बैठक में नई पर्यटन नीति को मंजूरी और यूपी इलेक्ट्रॉनिक नीति में संशोधन के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई। इसी के साथ एक अन्य प्रस्ताव के अन्तर्गत सरकार द्वारा हैरिटेज होटल बनाने में सहयोग करने का फैसला लिया गया।
Nov 16, 2022
विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment