![]() |
बहराइच। शहर के जिला अस्पताल के निकट स्थित हिंदुस्तान चाइल्ड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मासूम के मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। अस्पताल के प्रबंधक की तहरीर पर दो नामजद और 40 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सभी धाराएं गैर जमानतीय है। ऐसे में कोतवाली नगर पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है। जिले के कोतवाली नगर की पुलिस ने हिन्दुस्तान चाइल्ड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले मासूम के मामले में नया मोड़ ला दिया है। दो दिन पूर्व दरगाह क्षेत्र निवासी रेहान की तहरीर पर पुलिस ने डॉक्टर गयास समेत चार लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। हिंदुस्तान हॉस्पिटल के प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने मृतक मासूम के पिता रेहान, समीर को नामजद करते हुए 40 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने मारपीट करने, बलवा फैलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा लिखा मामले में कोतवाल शैलेश सिंह ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर पर 42 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
![]() |


No comments:
Post a Comment