लखनऊ- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में विगत दो वर्षों में जबरन धर्म परिवर्तन कराने के 291 मामले दर्ज कराए गए हैं,तथा ऐसे मामले में पुलिस द्वारा 507 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की करवाई की गई। डेढ़ सौ मामलों में अभियुक्तों द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन कराने की बात भी स्वीकार की गई है। एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 59 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले नाबालिगों के धर्म परिवर्तन कराने से संबंधित बताए जा रहे हैं। प्रदेश के बरेली जिले में सबसे ज्यादा ऐसे मामले दर्ज हुये हैं। बताते चलें कि दें बीते नवंबर 2020 में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध कानून लागू किया था।इसके तहत दोषी पाये जाने पर 10 साल तक की जेल और 15 से 50 हजार रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। वहीं अंतर-धार्मिक विवाह करने वाले जोड़ों को शादी करने से दो माह पहले जिला मजिस्ट्रेट को सूचित करना अनिवार्य बताया गया है।
Nov 18, 2022
दो वर्ष में जबरन धर्म परिवर्तन संबंधी 291 मामले दर्ज,507 भेजे गए जेल,
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment