रामपुर - नफरत भरा भाषण देने के मामले में तीन साल की सजा मिलने के कारण विधानसभा सदस्यता गंवाने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान को एक और बड़ा झटका लगा है।आजम अब रामपुर उपचुनाव में वोट भी नहीं डाल पाएंगे।वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया है।दरअसल भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आकाश सक्सेना के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए रामपुर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने आजम का नाम वोटर लिस्ट से काटने के आदेश जारी किए है
रामपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने एसडीएम सदर को भेजे पत्र में कहा था कि, भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम को कोर्ट ने तीन वर्ष का कारावास और जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। यह सजा दोष सिद्ध होने के बाद हुई है।ऐसे में आजम खान की विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई है। यही कारण है कि रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
आकाश ने दलील में कहा कि आजम खान सजायाफ्ता हैं और चुनाव अयोग के आरपीसी एक्ट की धारा-16 के अंतर्गत एक अपराधी को वोट देने के अधिकार से वंचित किया गया है। ऐसे में आजम खान का नाम भी मतदाता सूची से काटा जाए ताकि नियमों और कानून का पालन हो सके।आकाश की दलील को ध्यान में रखते हुए एक्शन लिया गया और गुरुवार को आजम खान का नाम वोटर लिस्ट से काटकर उनको वोट देने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है।
मोहम्मद आजम खान ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कथित रूप से रामपुर की मिलक विधानसभा में एक चुनावी भाषण के दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। इसकी शिकायत भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने की थी। इसी मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट 27 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाते हुए आजम को दोषी करार दिया था और तीन साल की सजा सुनाई थी।इसके बाद आजम की सदस्यता रद्द कर दी गई थी।
सक्सेना का नाम आजम खान की वजह से ही चर्चा में आया था। आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान के मामले में आजम को सजा दिलवाने में भाजपा के इस स्थानीय नेता की भूमिका महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि संगठन में कोई बड़ा पद न होते हुए भी आकाश सक्सेना को भाजपा ने सपा और आजम का गढ़ माने जाने वाले रामपुर से टिकट दिया है। भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में भी आकाश सक्सेना को आजम के खिलाफ उम्मीदवार बनाया था।संगठन में लघु उद्योग प्रकोष्ठ में संयोजक आकाश सक्सेना को अपने जुझारूपन और आजम के खिलाफ खुलकर बोलने के साथ ही मुखर रहने का इनाम मिला है।कोई बड़ा पद न होने के बावजूद आकाश पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में रहे हैं।
No comments:
Post a Comment