लखनऊ में घटित दुस्साहसी घटना में लड़की को चौथी मंजिल से धक्का देने के आरोपी सूफियान को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा है। दुबग्गा इलाके में हुई आज सुबह मुठभेड़ में सूफियान के पैर में गोली लगी है। जख्मी सूफियान को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सुबह ही पुलिस आयुक्त की ओर से सूफियान पर 25 हजार का इनाम घोषित हुआ था।
आरोपी सूफियान और उसका परिवार मंगलवार रात घटना के बाद से लापता था। शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सूफियान दुबग्गा क्षेत्र में है । मुखबिर की सूचना पर ACP काकोरी डीके सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दलबल सहित घेराबंदी की। पुलिस से घिरता देख सूफियान ने पुलिस पर फायरिंग करके भागने की कोशिश में था। इसी बीच पकड़ने के लिए पुलिस ने गोली चलाई। गोली सूफियान के पैर में लगी और वह वहीं गिर गया।
परिजनों ने किया प्रदर्शन, आरोपी पर कार्रवाई की मांग निधि के शव का 3 डॉक्टरों के पैनल ने शव विच्छेदन किया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। बिसरा सुरक्षित रखा गया। बुधवार दोपहर को निधि का शव डूडा कॉलोनी उसके आवास पर लाया गया। इस दौरान परिजनों और मोहल्ले वालों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी सूफियान और उसके परिजनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
पिता बोले- बेटी का ब्रेनवॉश करता था सूफियान पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को लखनऊ के दुबग्गा इलाके में हुई। दुबग्गा के ब्लॉक 41 में रवि गुप्ता ने कहा, "सूफियान ने बेटी निधि को एक मोबाइल दिया था। सूफियान उसका ब्रेनवॉश कर रहा था। वो बेटी को इस्लाम अपनाने के लिए दबाव डाल रहा था। हमने सूफियान के घरवालों से इसकी शिकायत की, मगर उसके परिवार ने कुछ भी सुनने से मना कर दिया और दोनों पक्षों के मध्य विवाद भी हुआ। इसी बीच निधि छत पर चली गई। उसके पीछे सूफियान भी भागता हुआ गया था और वहां जाकर धकेल दिया।
No comments:
Post a Comment