बहराइच । समाज में सर्वधर्म समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में 25 नवम्बर 2022 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा। श्री शंकर ने बताया कि योजना की पात्रता रखने वाले इच्छुक जोड़े अपने आवेदन-पत्र आधार कार्ड, आय व आयु प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 22 नवम्बर 2022 तक सम्बन्धित विकास खण्ड, नगर पालिका व नगर पंचायत में जमा कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment