Breaking





Oct 31, 2022

हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती,

हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई  लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती,

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। शिक्षा क्षेत्र परसपुर अंर्तगत ग्राम पुरैना स्थित कंपोज़िट विद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाई गई तथा इस दौरान पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों सहित बच्चों ने राष्ट्रीय एकता दिवस अमर रहे, सरदार पटेल अमर रहें के गगन भेदी नारे लगाया। शिक्षक तिलकराम वर्मा, राजेश कुमार एवं कन्हैया बक्स सिंह ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। तथा उनके जीवन के प्रेरक संस्मरणों को सुनाया।
इस दौरान अपने वक्तव्य में प्रधान अध्यापक तिलकराम वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं की रैली निकाली गई। और सामूहिक रूप से बच्चों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया।

No comments: