Oct 8, 2022

मानव वन्यजीव संघर्ष निवारण विषय पर मोबाइल कियॉस्क का डीएफओ ने किया उद्घाटन


बहराइच । वन्य जीव सप्ताह के समापन अवसर पर मानव वन्यजीव संघर्ष निवारण विषय पर जन जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से बहराइच वन प्रभाग के सहयोग से टीएसए संस्था द्वारा नदी संरक्षण केंद्र जरवल में लगाये गये मोबाइल कियॉस्क का उद्घाटन प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह द्वारा किया गया। कियॉस्क में बहराइच जनपद अंतर्गत पाए जाने वाले प्रमुख वन्यजीव तथा उनके साथ मानव के संघर्ष को दर्शाया गया है। उद्घाटन अवसर पर संस्था के निदेशक शैलेन्द्र सिंह, एसडीओ बहराइच ए.पी. सिंह, रेंज अधिकारी विनोद कुमार यादव सहित वन विभाग तथा संस्था के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments: