करनैलगंज/ गोण्डा - गरीबों का निवाला और उनका हक छीनने का काम सह जोरो द्वारा लगातार जारी है, या यूं कहें कि गरीबों के हक पर डकैती डालने वाले बहुत ही निर्भीक तथा भयहीन हैं, तो कुछ अतिशयोक्ति नहीं होगा। इसका जीता जागता उदाहरण शनिवार दोपहर बाद तब देखने को मिला जब करनैलगंज तहसील तथा कोतवाली गेट के पास हाइवे पर दिन दहाड़े एक सरकारी ट्रक से उतारकर खाद्यान्न की बिक्री की गई और मामला प्रकाश में तब आया जब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। मां वाराही न्यूज़ पर भी यह वायरल वीडियो प्रमुखता के साथ दिखाया गया। जिसका अधिकारियों ने संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करनी शुरू कर दी और तब दुकानदार द्वारा बताया गया कि उसने खाद्यान्न खरीदा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर उपजिला अधिकारी करनैलगंज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और छानबीन के दौरान उन्हें सरकारी ट्रक से उतारे गए खाद्यान्न के बेचे जाने की जानकारी ली। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को बुलाकर मामले में कार्रवाई करने का आदेश जारी किया। मामले में उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि सरकारी ट्रक से दो बोरी खाद्यान्न उतार कर बेचा गया है और खरीदने वाले दुकानदार ने भी इसे स्वीकार किया है। मामले में कार्यवाही कराई जा रही है। वहीं जब खाद्यान्न बिक्री मामले में पूर्ति निरीक्षक बालेश्वर मणि त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने गोल मोल जवाब देते हुए उल्टे पूंछा कि कहां का मामला है ? सरकारी खाद्यान्न के कालाबाजारी की यह पहली घटना नहीं है,सरकारी मशीनरी की लापरवाही की यह पहली घटना नहीं है बल्कि इसके पहले भी कई बार खाद्यान्न कालाबाजारी के ऐसे मामले सामने आए हैं। अब सवाल यह उठता है कि कहीं जिम्मेदारों का पर्दे के पीक्षे से हाथ तो नहीं। फिलहाल ये उच्च स्तरीय जांच का विषय है।
Oct 22, 2022
करनैलगंज:सरकारी ट्रक से बेंचा गया गरीबों का खाद्यान्न,एसडीएम कार्यवाही में जुटे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment