Breaking





Oct 17, 2022

सरकारी भूमि से हटेगा अवैध कब्जा,ब्लैक पालिथीन को लेकर चलेगा अभियान

गोण्डा - जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में विभागीय कार्यो एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार  में सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डी समिति, श्रम विभाग, स्टांप, वाणिज्य कर विभाग, वन विभाग, खनन विभाग, नवीन परती, खलिहान, अवैध कब्जा, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, भू-राजस्व, स्टाम्प देय, विद्युत विभाग, बांटमाप, आईजीआरएस आदि पर समीक्षा की गई। जिसमें कम वसूली किये जाने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए वसूली में और तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध व  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लायें। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी एसडीएम समय से कार्यालय में बैठे। जिससे आम जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर ब्लैक पालिथीन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये हैं। बैठक में डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शहरों में साफ-सफाई, लाइट, ट्राफिक आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एआरटीओ बबिता वर्मा, आबकारी अधिकारी उमेश चन्द्र पाण्डेय, उपनिबंधक गोंडा सदर सुधा यादव, वाणिज्य कर विभाग, एसओसी, समस्त ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments: