Oct 17, 2022

गोण्डा: कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन हडपने वाले तीन गिरफ्तार

गोण्डा - अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस ने मु0अ0सं0- 082/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 26 वन अधिनियम से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्तों 01. पवन वर्मा, 02. श्रवण वर्मा व 03. रामधीरज वर्मा को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्तगण ने मन्दिर व वन विभाग (सरकारी जमीन) का जमीन कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कब्जा करना चाहते थे। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना को0मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
01.  पवन वर्मा पुत्र मायाराम वर्मा नि0 ग्राम ज्ञानीपुर रामप्रसाद थाना मनकापुर जनपद गोंडा ।
02. श्रवण वर्मा पुत्र मायाराम वर्मा नि0 ग्राम ज्ञानीपुर रामप्रसाद थाना मनकापुर जनपद गोंडा 
03. राम धीरज वर्मा पुत्र रामदीन नि0ग्राम देवरहना थाना मनकापुर जनपद गोंडा।

पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0- 082/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 26 वन अधिनियम थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा।

No comments: