Oct 1, 2022

फलाहारी के सामानों का एफडीए ने भरा नमूना

 बस्ती । शासन के निर्देश पर नवरात व दशहरा पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थ के विक्रय के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने खाद्य पदार्थो की जांच कर उनका नमूना सभरा।  

         प्रवर्तन दल ने शहर के दक्षिण दरवाजा से घी, कम्पनी बाग से मखाना, जिनवा मानपुर से फलाहारी पापड़ व नमकीन तथा चायपत्ती, मनहनडीह से कुट्टू आटा व साबूदाना, जिनवा चौराहा से सेंधा नमक व साबूदाना, महसों चौराहा से सेंधा नमक, महादेवा से कुट्टू आटा, दुबौलिया बाजार से काजू, हर्रैया बाजार से किशमिश, मुरादीपुर चौराहा से साबूदाना, ब्लॉक रोड बस्ती से कुट्टू आटा, गल्ला मंडी से कुट्टू आटा, चईयाबारी कोतवाली से मिश्रित दूध, पांडेय बाजार से किशमिश, कप्तानगंज से कुट्टू आटा, बड़ोखर बरहपुर से बादाम, सब्जी मंडी बभनान से मखाना, लक्ष्मीबाई नगर बभनान से रॉक साल्ट, पचपेड़िया रोड बस्ती से फलाहारी नमकीन, सेंधा नमक व सिंघाड़े के आटा का नमूना संकलति कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।   

अभियान के दौरान 25 खाद्य नमूनें प्रवर्तन दल द्वारा संकलित कर जांच हेतु प्रेषित किए गए। खाद्य प्रवर्तन दल द्वारा अभियान चलाकर लगभग 1.75 कुंतल सड़े गले फल नष्ट कराए गए। खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 व नियमावली 2011 के प्रावधानों के प्रति जागरूक किया गया, तथा शुद्ध व सुरक्षित खाद्य पदार्थों के विक्रय के निर्देश दिए गए। प्रवर्तन दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गीता त्रिपाठी, मुकेश श्रीवास्तव, दिनेश चौधरी, भानु प्रताप सिंह, धनंजय सिंह शामिल रहे।    

            रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: