Breaking







Oct 18, 2022

तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

 चोरो के पास से चोरी की साइकिल, नगदी, कटीला तार व चांदी के जेवरात बरामद

चोरो द्वारा की गई चार चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा

बहराइच। थाना खैरीघाट पुलिस ने चोरी के माल के साथ तीन चोरों को धर दबोचा। पकड़े गए चोरों के पास से आठ हजार रूपये नगदी, चोरी का सामान व एक बन्डल तार बरामद किया। पुलिस ने पूर्व में चोरो द्वारा की गई चार चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी महसी जय प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में प्रथारी निरीक्षक खैरीघाट निखिल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बुधवार को थाना क्षेत्र खैरीघाट के ग्राम बरूही टेपरी के पास से तीन चोरो को धर दबोचा। जिनके पास से चोरी की एक साइकिल, आठ हजार रूपये नगदी, 6 जोड़ी चांदी का बिछुआ, 2 अदद चांदी का हार, एक बंडल लोहे का कटीला तार बरामद किया गया। पकड़े गए चोरो की पहचान राजकुमार उर्फ ढोढे पुत्र खेलावन, बुद्धिलाल पुत्र मोलहे पासी निवासी नकहुआ नरोत्तमपुर थाना खैरीघाट, नीरज पुत्र शत्रोहन कुमार निवासी बदरका चमारनपुरवा थाना खैरीघाट को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक चोर राजू पुत्र राम खेलावन निवासी नकहुआ नरोत्तमपुर थाना खैरीघाट अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पकड़े गए चोरों के विरूद्ध स्थानीय थाना पर मुअसं. 650/2022 धारा 411 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। पकड़े गए चोरों के विरूद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत था। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक भुवनेश्वर यादव, उप निरीक्षक राम गोविन्द वर्मा, उप निरीक्षक रमाशंकर यादव, हे.का.राहुल सिंह, हे.का.दयानन्द सिंह, का.भीम चैहान, का.मनीष यादव शामिल रहे।


No comments: