गोण्डा - परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को महिला अस्पताल एवं समस्त सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटरों पर खुशहाल परिवार दिवस का मनाया गया । इस मौके पर परिवार नियोजन के लिए लाभार्थियों की काउंसलिंग की गयी तथा इसके लाभ के बारे में बताते हुए परिवार नियोजन साधनों की सेवा निःशुल्क प्रदान की गई। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने दी। उन्होंने बताया खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को बताया गया कि परिवार की खुशहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव है, जब परिवार सीमित होगा ।
सीएमओ ने बताया कि परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरुकता लाने और आयोजन में दंपति की भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। खुशहाल परिवार दिवस में तीन समूहों को प्रोत्साहित किया गया। पहले समूह में हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एमआरपी) यानि उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाएं, दूसरे समूह में नवविवाहित दंपति और तीसरे समूह में तीन या उससे अधिक बच्चों वाले योग्य दंपति को शामिल किया गया। इन समूहों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देने के साथ उनकी इच्छा के मुताबिक नि:शुल्क साधन उपलब्ध कराये गये।
एसीएमओ आरसीएच डॉ एपी सिंह ने बताया कि इस बार के खुशहाल परिवार दिवस में कुछ केंद्रों पर पुरुषों ने भी सहभागिता दिखाई है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि समुदाय में परिवार को नियोजित करने की जागरुकता बढ़ रही है। परिवार कल्याण सेवाओं सम्बन्धी जागरुकता व गर्भनिरोधक साधनों की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए विभाग का निरंतर प्रयास अब सफल हो रहा है ।
जिला परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक सलाहुद्दीन लारी का कहना है कि समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा, आईयूसीडी और पीपीआईयूसीडी की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है। परिवार पूरा कर चुके योग्य दंपति को परिवार नियोजन के स्थाई साधन (नसबंदी) अपनाने की सुविधा उपलब्ध है। वरिष्ठ परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया - खुशहाल परिवार दिवस के तहत 07 आईयूसीडी, 50 पीपीआईयूसीडी, त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा के 35 डोज, 438 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, 331 माला-एन, 1865 कंडोम का वितरण तथा तीन महिला नसबंदी की सेवा लोगों को दी गई ।
No comments:
Post a Comment