Breaking





Oct 12, 2022

स्कूल में बड़ा हादसा, झूला टूटने से दो बच्चों की मौत



जमीन में झूला जाम न होने के चलते हुआ हादसा

बहराइच। शहर के सिटी माण्टेसरी स्कूल में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जब स्कूल में लगे झूला झूलते समय झूला टूटने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। ज्ञातव्य हो कि शहर के मोहल्ला घसियारीपुरा थाना देहात कोतवाली अन्तर्गत सिटी माण्टेसरी स्कूल संचालित है। जहां शहर निवासी अरसान पुत्र मो.उमर व प्रतीक कक्षा 2 के छात्र थे। बुधवार को वह दोनों स्कूल में लगे झूले  पर झूला झूल रहे थे तभी झूला जमीन में जाम न होने के चलते अचानक टूट कर बच्चों पर आ गिरा। झूला गिरने से दोनों बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए शहर स्थित मेडिकल कालेज लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मो.अरसान को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रतीक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्तें में दूसरे छात्र प्रतीक की मौत की खबर आयी। हादसे के बाद मृत छात्र मो.अरसान के चाचा पप्पू ने विद्यालय प्रबन्धन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना का जिम्मेदार बताया व विद्यालय प्रबन्धन के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। हादसे की सूचना पर नगर मजिस्टेªट ज्योति राय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने विद्यालय पहुंचकर मामले में जांच पड़ताल की। नगर मजिस्टेªट ज्योति राय ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों में जांच करायी जायेगी। जैसे की झूले व अन्य उपकरण से इस तरह के भविष्य में हादसे न हो। सभी विद्यालयों को नोटिस भेजी जायेगी। वहीं मामले में देहात कोतवाल सत्येन्द्र बहादुर सिंह से जब उनके सीयूजी नम्बर पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अपना फोन काटकर बिजी कर दिया।



No comments: