Oct 25, 2022

पेट्रोल पंप के पास कबाड़ी की दुकान में लगी आग,भारी नुकसान

 बस्ती - दीपावली पर छोड़े गए पटाखों की चिंगारी से कबाड़ की दुकान में आग लग जाने से शहर में अफरा तफरी मच गई। कोतवाली थानाक्षेत्र के प्रकाश होटल के पास आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुची फायर ब्रिज की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई।लेकिन आग भयानक होने के कारण आग पर काफी देर तक काबू  नहीं पाया जा सका। इसी दौरान दमकल की गाड़ियों में पानी भी समाप्त हो गया।और कबाड़ की दुकान में रखा लाखों का कबाड़ जलकर स्वाहा हो गया। घंटो को कड़ी मेहनत के बाद बड़ी महक्क्त से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने वाले स्थान से कुछ ही दूरी पर  पेट्रोल पम्प था। बीती रात्रि की घटना है।

No comments: