*आर के मिश्रा*
परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुरेलाली में बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दीपावली पर्व को मनाया। बताते चलें कि अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किये गये दीपोत्सव को देखकर पुरेलाली गांव के बच्चों ने यहाँ स्थित श्री ब्रम्हदेव बाबा के स्थान पर दीपावली पर्व के मद्देनजर 2100 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया।
इस बावत जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के मण्डल मंत्री श्री राम सिंह ने बताया कि पुरेलाली गांव के बच्चों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के द्वारा अयोध्या में राम पैड़ी पर किये गए भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को देखकर ब्रम्हदेव बाबा के स्थान पर दीपदान करने की जिज्ञासा व्यक्त किया।
जिसमें गांववालों के सहयोग से 2100 दीप जलाकर हर्षोल्लास पूर्वक दीपावली का त्यौहार मनाया गया।साथ ही साथ उपस्थित ग्रामीणों को मिष्ठान खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।तदोपरांत भारी मात्रा में आतिशबाजी छोड़ी गई।इस दौरान भारी संख्या में गांव के बच्चे बुजुर्ग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment