गोण्डा - पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने तथा लूट/चोरी आदि अभियोगो का सही एवं सफल अनावरण करने के जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मु0अ0स0 459/2022 धारा 406, 411, 413 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त फैज अहमद पुत्र लइक अहमद निवासी म0न0 211 फैजाबाद रोड़ निकट मुन्नन खाँ चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बोलेरो गाड़ी रजि0संख्या -UP43D9621 बरादम किया गया । उक्त अभियुक्त ने वादी के ड्राइबर दिनेश कुमार मिश्रा के सहयोग से फर्जी चोरी की सूचना देकर खरीदी गयी थी। जिसके संबंध वादी द्वारा थाना को0मनकापुर में अभियोग पंजीकृत कराया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. फैज अहमद पुत्र लइक अहमद निवासी म0न0 211 फैजाबाद रोड़ निकट मुन्नन खाँ चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा
पंजीकृत अभियोग
02. मु0अ0स0 459/2022 धारा 406, 411, 413 भादवि थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. बोलेरो गाड़ी रजि0संख्या- UP43D9621
No comments:
Post a Comment