हर्रैया ब्लॉक के ग्राम पंचायत मनिकपुर निवासी इमरान अहमद खान ने सीडीओ को दिए गए शपथ पत्र के जरिए आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में सोलर लालटेन के नाम पर 1500 रुपये, सोलर लाइट के नाम पर 46700 रुपये, स्ट्रीट लाइट मरम्मत कराने के लिए क्रमश: 146510, 57310 और 29988 रुपये का भुगतान करा लिया गया। कुल 4.34 लाख से ज्यादा सरकारी धनराशि का ग्राम प्रधान ने दुरुपयोग किया है।
इमरान ने आरोप लगाया है कि इसके अलावा गांव से काफी दूर सामुदायिक शौचालय का ढांचा बनाकर छोड़ दिया गया है। कागजों में 40 शौचालय का निर्माण, राजस्व गांव बेलवरिया में प्राथमिक विद्यालय का बाउंड्रीवाल तथा स्कूल मरम्मत के नाम पर गबन किया गया है। चबूतरा, नलकूप, नाली मरम्मत और राजस्व ग्राम मनिकरपुर में नाली निर्माण के नाम पर करीब छह लाख रुपए का बंदरबांट किया गया है। सीडीओ डॉ. राजेश प्रजापति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच का आदेश दिया।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment