शहर में भी धीरे-धीरे दुर्गापूजा की रौनक बढ़ रही है। भूअर निरंजनपुर, कंपनीबाग, कटरा, पुराना डाकखाना, गांधीनगर, जनता होटल, नार्मल स्कूल, रोडवेज, रौता चौराहा, बड़ेवन, दक्षिण दरवाजा, मंगल बाजार, पांडेय बाजार, रेलवे स्टेशन, काली मंदिर आदि अन्य प्रमुख स्थानों पर भव्य पंडाल सजाए जा रहे हैं। जबकि अस्पताल चौराहा समेत कई स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं और वहां पूजा अर्चना का सिलसिला चल रहा है। शहर में शरद पूर्णिमा को विसर्जन होने की वजह से दुर्गापूजा की रौनक देर से बढ़ती है। वहीं कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गापूजा की रौनक बढ़ती जा रही है। जगह-जगह सजे पंडालों में अलग-अलग थीम की प्रतिमाएं सजाई गई हैं। जिनमें माता दुर्गा के अलावा श्री गणेश, माता सरस्वती, माता लक्ष्मी और महिषासुर की प्रतिमाएं शामिल हैं। ज्यादातर पंडालों में देवीगीत सुनाई दे रहे हैं।
सुबह से ही माता का पूजन, दर्शन करने के लिए आसपास के श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। भीड़ और अराजकतत्वों पर काबू रखने के लिए पुलिस प्रशासन के अलावा आयोजन समिति के सदस्य जुटे हैं। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अभी लगातार प्रतिमाओं के स्थापना का क्रम जारी है। पुलिस का पर्याप्त प्रबंध किया गया है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment