Sep 29, 2022

शहर के बाहर परिवहन निगम का स्टेशन बनाने का डीएम ने मांगा प्रस्ताव

बस्ती। डीएम प्रियंका निरंजन ने शहर के बाहर परिवहन निगम का बस स्टेशन बनवाने का निर्देश दिया है। इसके लिए एआरएम को प्रस्ताव बनाकर शासन को भिजवाने का निर्देश दिया है। एआरएम को जमीन का आकलन करते हुए डीएम ने पत्रावली तैयार करने का निर्देश दिया है।
डीएम बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ले रही थीं। कहा कि रोडवेज बसों के निरंतर आवागमन से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जाम भी लगा रहता है। इसलिए जरूरी है कि बस स्टेशन को शहर के बाहर बनाया जाए। एआरटीओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह समिति की बैठक बुलाएं। उन्होंने 40दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधारात्मक कार्रवाई किए जाने का सत्यापन का निर्देश दिया। ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया है कि दो अक्तूबर को कम से कम दो स्थान पर पार्किंग के लिए स्थल चिह्नित कर वहां पेयजल, प्रकाश एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। डीएम ने जिला अस्पताल के समीप चौराहे पर स्थित बिजली के खंभों को हटाने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एनिमल कैचर की व्यवस्था करें तथा हाईवे पर घूमने वाले सभी जानवरों को पकड़कर गोशालाओं में रखें।    

         कहा कि हाईवे पर स्थित सभी सीएचसी एवं थाने से एनएचएआई के अधिकारी निरंतर समन्वय बनाकर रखें ताकि दुघर्टना के समय घायलों को शीघ्र इलाज पहुंचाया जा सके। जिले में संचालित अवैध बस स्टैंड, टेंपो एवं टैक्सी स्टैंड को नियमित किए जाने के लिए डीएम ने ईओ नगरपालिका को कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। साथ ही कार्ययोजना में स्टैंड के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थल का उल्लेख करने का भी निर्देश दिया है। डीएम ने अमहट घाट पर अतिक्रमण तथा शराब की दुकान हटाने का भी निर्देश दिया है।
डीएम ने प्रत्येक स्कूल में विद्यालययान सुरक्षा।  
समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि जिले में 917 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं, जिसमें से 658 ने फिटनेस करा लिया है। शेष 259 के परिवहन पर रोक लगाने की नोटिस दी गई है।
इस मौके पर डीआईओएस प्रतिनिधि/प्रधानाचार्य एसबी सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एके सिंह, टीएसआई कामेश्वर सिंह, ईओ नगरपालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, बीएसए इंद्रजीत प्रजापति, सेफ्टी मैनेजर श्याम अवतार शर्मा आदि मौजूद थे।    

            रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: