Sep 29, 2022

फोरलेन पर हादसे में बाइक सवार की मौत,

बस्ती। कल दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मूड़घाट के निकट हुई। जहां अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर पीछे बैठे हरिराम शुक्ला (80) निवासी चैनपुरवा थाना पुरानी बस्ती की घटनास्थल पर हुई मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे अमरदास (48) निवासी रुधौली गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बड़ेवन चौकी की पुलिस और एनएचएआई के राम अवतार, दिलीप कुमार ने शव को कब्जे में लेकर घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर परिवारीजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए और रोने लगे। परिवारीजनों के मुताबिक हरिराम शुक्ला दवा कराकर घर वापस जा रहे थे। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिवारीजनों को सौंप दिया जाएगा।    


          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: