आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अंतर्गत ग्राम अंदूपुर में जमीनी रंजिश को लेकर मारपीट एवम् जानमाल की धमकी मामले में दोनों पक्षों के तहरीर पर पुलिस ने नामजद सात लोंगो के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर क्षेत्र के ग्राम अंदुपुर निवासी पीड़ित शिव प्रसाद धोबी ने दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि बुनियाद खोदने के विवाद को लेकर विपक्षियों ने उसके घर पहुंचकर बुधवार की सुबह लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। बचाने दौड़ा उसका लड़का महेश धोबी, सुरेश धोबी, पत्नी शिवपति को भी मारा पीटा। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर गांव के ही हरी, सुरेंद्र पासी, अरविंद पासी एवम् घनश्याम के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया हैं। वहीं हरिश्चंद पासवान के तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह आबादी जमीन पर जानवरों का चारा काट रहा था। विपक्षियों ने पहुंचकर लाठी डंडा से मारपीट किया, जाते समय जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मारपीट, जानमाल की धमकी मामले में मुकेश धोबी, शिव प्रसाद, महेश धोबी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत इंस्पेक्टर समशेर बहादुर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के तहरीर पर सात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच उपनिरीक्षक अखिलेश यादव को सौंपी गई।
No comments:
Post a Comment