गौर थाने में तहरीर देकर क्षेत्र की मनीषा यादव का आरोप है कि ससुराल में दहेज की मांग को लेकर सिद्धार्थनगर के पथरा बाजार थानांतर्गत अल्लापुर मझारी स्थित ससुराल में प्रताड़ित किया गया और घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अरुन कुमार, ससुर साधूसरन, सास इन्द्रावती व जेठानी गीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रुधौली थाने में तहरीर देकर ज्योतिमा यादव ने बताया है कि उनकी शादी गोरखपुर के जगतबेला निवासी कुमार गौरव के साथ हुई है। आरोपहै कि ससुराल में कम दहेज लाने की बात को लेकर प्रताड़ित किया गया। अपशब्दों का प्रयोग कर मारपीट कर जानमाल की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति के अलावा ससुर बीपत प्रसाद, सास गायत्री देवी और देवर राहुल के खिलाफ मुकदमा कायम कर छानबीन शुरू कर दी है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment