Sep 12, 2022

पेड़ से लटकते मिला अधेड़ का शव गांव वालों में हड़कंप

बस्ती। पैकोलिया थानांतर्गत महादेवा गांव में जूनियर हाईस्कूल के पीछे पेड़ से बंधे रस्सी के फंदे से एक अधेड़ का शव लटकते देख सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एसओ पैकोलिया दुर्गेश पांडेय ने शव को नीचे उतरवाया। मृतक की शिनाख्त किशन निवासी महादेवा गांव के रुप में हुई। फिलहाल पुलिस मौत की वजह जानने की कोशिश में लगी है। परिजनों की सहमति के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।     

              रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: