Sep 23, 2022

तेजी से घट रहा सरयू का जलस्तर

बस्ती । दुबौलिया । सरयू नदी का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है जिससे आपदा प्रभावित गांव में अब राहत हो रही है। नदी का जल स्तर प्रति घंटे एक सेंटीमीटर कम हो रहा है।
केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार बृहस्पतिवार को खतरे के निशान 92.73 सेमी से नौ सेंटीमीटर नीचे प्रवाहित हो रही। वहीं मैरूंड गांव सुविखा बाबू, बिशुनदासपुर की अनुसूचित बस्ती , टेढवा आदि गांव से पानी तेजी से उतर रहा है।    

           मैरुंड गांव सुबिखा बाबू के लोग अभी भी नाव से आ जा रहे हैं। बाढ का पानी हटते ही संक्रामक बीमारियों का खतरा तो बढ़ ही गया है जबकि नदी तेजी से कटान करने लगी है।   
दुबौलिया। ब्लाक क्षेत्र के मैरुंड गांव टेढवा के ग्रामीणों ने बुधवार को कटारिया चांदपुर तटबंध पर कटारिया गांव के पास सरयू नदी मे खडे होकर बाढ़ राहत सामग्री ना मिलने से नाराज होकर पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया था इसके बाद प्रशासन ने तहसीलदार इंद्रमणि त्रिपाठी के मौजूदगी में टेढवा बधे के पास राहत सामग्री का वितरण किया । बृहस्पतिवार को तहसीलदार हरैया ने 50 परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर लेखपाल रवीश कुमार सिंह, श्रीराम सिंह, फौजदार, शक्ति धर दुबे, मुकेश सिंह, अमित दुबे आदि मौजूद रहे।    

            रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: