Aug 26, 2022

डीएम ने की लम्पी स्किन डिजीज से बचाव व इलाज हेतु की आवश्यक बैठक

गोण्डा-जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में लम्पी स्किन डिजीज से बचाव व प्रभावित होने वाले पशुओं के इलाज के संबंध में तैयारी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि गौ संरक्षण केंद्र में संरक्षित गोवंशों का विशेष ध्यान दिया जाय। ताकि इस बीमारी से प्रभावित ना होने पाये यदि इस प्रकार के लक्षण वाले गौवंश हैं तो उनको अलग संरक्षित किया जाय।ताकि इस बीमारी से अन्य गौवंश सुरक्षित रहें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविंद्र सिंह राठौर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी इटियाथोक, समस्त बीडीओ, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित लोग रहे।


No comments: